द फॉलोअप डेस्क
चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की है। इसमें उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है। तो इसके बाद मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को ‘पुजारी गुरुद्वारा सेवक सम्मान योजना’ के तहत हर माह 18 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा। यह चुनावी वादा केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेता सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे।इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हर महीने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को करीब 18 हजार रूपए दिए जाएंगे। भारत में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस भी अपने-अपने राज्यों में ऐसा करेंगी। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के लिए मंगलवार 31 दिसंबर 2024 से पंजीकरण शुरू होगा।
इसे लेकर केजरीवाल ने कहा कि मैं कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा और वहां के पुजारियों का पंजीकरण करूंगा। हमारे विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता सभी मंदिरों और गुरुद्वारों के पुजारियों और सेवकों का पंजीकरण शुरू करेंगे। इसके लिए उन्होंने भाजपा से अनुरोध किया है। केजरीवाल ने कहा है कि जैसे आपने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने की कोशिश की थी, वैसे इस योजना को रोकने की कोशिश न करें। यह पुजारियों और गुरुद्वारा ग्रंथियों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।